Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने आर्थिक विकास के लिए साहसिक कदम उठाया- रॉयस

    शीर्ष अमेरिकी सांसद एडी रॉयस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को एकदम सही बताया है। उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना की है।

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2016 12:30 PM (IST)

    लॉस एंजिलस, पीटीआई। अमेरिका के सांसद एड रॉयस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले के बाद न सिर्फ भारत के विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारत-अमेरिका के रिश्ते में भी मजबूती आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू व्यवसाइयों और उद्यमियों की वैश्विक बैठक में बोलते हुए ईडी रॉयस ने कहा कि नोटबंदी को लेकर किए गए फैसले से आर्थिक विकास की दर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस फैसले के बाद दोनों देशों के संबंधों को मजबूत होते हुए देखता हूं।

    उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि आर्थिक विकास के लिए लिया गया ये साहसिक कदम है। इससे निवेश में भी बढ़ोतरी आएगी और निर्यात भी दोगुना हो जाएगा।

    आपको बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद भारत सरकार ने 500 और 2000 के नये नोट जारी किए। पीएम मोदी ने ये कदम कालेधन पर लगाम लगाने के लिए उठाया था।

    पढ़ें- नोटबंदी से बॉर्डर पर आतंकवादियों की फंडिंग पर पड़ा जबरदस्त असर

    पढ़ें- नोटबंदी: अब आयकर विभाग की रेडार पर बिल्डर्स, किया गया देशभर में सर्वे