26/11 मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करे पाकिस्तान
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात से पहले भारत ने कहा है कि वह अपने पड़ोसी देश से कहेगा कि वह 26/11 आतंकी हमले की जवाबदेही तय करे। 26 नवंबर, 200

न्यूयॉर्क। भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात से पहले भारत ने कहा है कि वह अपने पड़ोसी देश से कहेगा कि वह 26/11 आतंकी हमले की जवाबदेही तय करे। 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे।
भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा, सिंह और शरीफ की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है उनमें हमारी चिंताओं के समाधान भी शामिल हैं जो मुख्य रूप से 26/11 की जवाबदेही से जुड़े हैं। जिन आतंकियों ने इस हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया वे या तो पाकिस्तान की हिरासत में हैं या उसकी सरजमीं पर हैं। साथ ही कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक से सभी मुद्दों और चिंताओं के समाधान की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
पढ़ें : 29 को न्यूयार्क में होगी मनमोहन और शरीफ की मुलाकात
एच1बी वीजा पर जताई चिंता :
भारत ने एच-1 बी वीजा को लेकर अमेरिका के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात कर आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु समझौते पर भी बातचीत की।
पाकिस्तान में नहीं है दाऊद : अजीज
भारत का सबसे वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है। विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, दाऊद के भारत प्रत्यर्पण को लेकर बहुत चर्चा हुई है, लेकिन वह पाकिस्तान में नहीं है। सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अजीज ने कहा कि यदि भारत दाऊद के ठिकाने के बारे में सूचना देता है तो पाकिस्तान इस संबंध में कार्रवाई पर विचार करेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।