Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना प्रमुख ने कहा- कूटनीतिक तरीकों से कश्‍मीर मुद्दा सुलझाए भारत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 01:20 PM (IST)

    पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाज्‍वा ने कहा कि दोनों देशों के लाखों लोगों की भलाई स्‍थाई शांति से जुड़ी हुई है।

    पाक सेना प्रमुख ने कहा- कूटनीतिक तरीकों से कश्‍मीर मुद्दा सुलझाए भारत

    इस्‍लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्‍तान को कोसने की बजाय भारत को 'राजनीतिक एवं कूटनीतिक' तरीकों से कश्‍मीर मुद्दा सुलझाना चाहिए। यह कहना है पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाज्‍वा का। रावलपिंडी में आयोजित एक रक्षा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि समृद्धि के लिए दक्षिण एशिया के लोगों को शांति की जरूरत है। भारत को एलओसी पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की बजाय शांति को एक मौका देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाज्‍वा ने कहा, कश्‍मीर मुद्दे के एक स्‍थायी समाधान के लिए भारत को पाकिस्‍तान को कोसने और कश्‍मीरियों के खिलाफ गोलियों का इस्‍तेमाल करने की बजाय राजनीतिक एवं कूटनीतिक प्रक्रिया को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह भारत के हित में है।

    बाज्‍वा के अनुसार, पाकिस्‍तान वार्ता के जरिए कश्‍मीर मुद्दे को सुलझाना चाहता है। उन्‍होंने कहा, इन दोनों देशों के लाखों लोगों की भलाई स्‍थाई शांति से जुड़ी हुई है, मगर इसके लिए यह जरूरी है कि एलओसी पर निर्दोष लोगों को एक सुनियोजित तरीके से निशाना ना बनाया जाए।

    यह भी पढ़ें: DACA पर ट्रंप प्रशासन के फैसले के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी राज्‍य