मानवाधिकार मुद्दे पर UN में भारत ने पाक को घेरा, कहा- अपने गिरेबां में झांके
यूएन जनरल असेंबली में भारत ने कहा कि पाकिस्तान स्वार्थवश कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग करता है।
वाशिंगटन(पीटीआई)।यूएन जनरल असेंबली में भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। भारत के स्थायी काउंसलर मयंक जोशी ने कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकार की बात करता है। लेकिन सीमा पर भारतीय नागरिकों को गोलाबारी कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में पाक की तरफ से गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के कई गांव तबाह हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर देखें तो भारत ने कभी भी किसी देश के आंतरिक मामले में दखल नहीं किया है। लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध तौर पर कब्जा कर रखा है। औपनिवेशिक सोच के साथ वहां वो शासन करता है। पीओके में पाक सेना और हुक्मरान आम लोगों को बुनियादी सुविधाओं से मरहूम कर रहे हैं। जनमत संग्रह के मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान अपने एजेंडे को पूरा करने में जुटा हुआ है।
पाकिस्तान से युद्ध समाधान नहीं है, बीच का रास्ता निकालें पीएम : मुलायम
मयंक जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियमित अंतराल पर पारदर्शी ढंग से चुनाव कराए जाते हैं। चुनावों में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जम्मू-कश्मीर की सरकार लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक काम कर रही है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जिस ढंग से बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है, वो ये बताने के लिए पर्याप्त है कि पाक सेना किस भावना से काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।