भारत-पाक ने की आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की मांग
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान कर एकजुट रुख दिखाया। सम्मेलन के दौरान भारत ने पाकिस्तान से सीमा पर आतंकवाद रोकने को भी कहा।

बीजिंग। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान कर एकजुट रुख दिखाया। सम्मेलन के दौरान भारत ने पाकिस्तान से सीमा पर आतंकवाद रोकने को भी कहा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कई समस्याओं खासकर बढ़ते सीमा पार आतंकवाद के लिए देश की सीमा से बाहर हल किए जाने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद हमारे शांतिपूर्ण समाज के लिए सबसे गंभीर खतरे के रूप में उभरा है। उन्होंने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की मांग की।
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि दुनिया आज जान गई है कि कोई अच्छा आतंकी नहीं होता। सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एससीओ देशों से आतंकवाद से सामूहिक मुकाबले के लिए व्यापक रणनीति बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खतरा अब और बढ़ गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।