Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के 268 थिंक टैंक्स में से महज छह शीर्ष 150 की सूची में

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Jan 2014 10:09 AM (IST)

    दुनियाभर के शीर्ष 150 थिंक टैंक्स में भारत के महज छह थिंक टैंक शामिल हैं। पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के थिंक टैंक एंड सिविल सोसायटीज प्रोग्राम (टीटीसीएसपी) की रिपोर्ट '2013 ग्लोबल गो टू थिंग टैंक्स' में यह जानकारी दी गई है।

    वाशिंगटन। दुनियाभर के शीर्ष 150 थिंक टैंक्स में भारत के महज छह थिंक टैंक शामिल हैं। पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के थिंक टैंक एंड सिविल सोसायटीज प्रोग्राम (टीटीसीएसपी) की रिपोर्ट '2013 ग्लोबल गो टू थिंग टैंक्स' में यह जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थिंक टैंक्स की सबसे अधिक संख्या के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। भारत में इस समय 268 थिंक टैंक, जबकि अमेरिका में 1828, चीन में 426 और ब्रिटेन में 287 थिंक टैंक काम कर रहे हैं। विश्व बैंक द्वारा तैयार की गई दुनिया के शीर्ष थिंक टैंक्स की यह सातवीं वार्षिक सूची है जिसे पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी में जारी किया गया। दुनिया भर के 30 शहरों में इस सूची को जारी करने के दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। यह सूची अरबी, चीनी, जापानी, कोरियन, हिब्रू, हिंदी, इटेलियन, फ्रांसिसी, तुर्की सहित 13 भाषाओं में जारी की गई है। अमेरिका के थिंक टैंक ब्रूकलिन इंस्टीट्यूट ने छठी बार पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

    पढ़ें: संबंध मजबूत करना चाहते हैं भारत व अमेरिका : केरी

    कौन किस स्थान पर

    ब्रुकलिन इंस्टीट्यूट (अमेरिका)

    चैथम हाउस (ब्रिटेन)

    कार्नेगी एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस (अमेरिका)

    सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (अमेरिका)

    स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (स्वीडन)

    सूची में शामिल भारत के छह थिंक टैंक

    इंडियाज सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (50वां स्थान)

    इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (51वां स्थान)

    इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑफ इंटरनेशनल इकोनोमिक रिलेशंस (105वां स्थान)

    द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (107वां स्थान)

    ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (114वां स्थान)

    डेवलेपमेंट अल्टरनेटिव (140वां स्थान)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner