संबंध मजबूत करना चाहते हैं भारत व अमेरिका : केरी
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि दोनों देश उ'च स्तरीय बातचीत के माध्यम से आपसी संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों देश उच्च स्तरीय बातचीत के माध्यम से आपसी संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
केरी ने पिछले सप्ताह स्विट्जरलैंड के मांट्रिएक्स शहर में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी से उत्पन्न हुए विवाद को समाप्त करने की इच्छा जताई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के प्रति वचनबद्धता दिखाई।
केरी ने अपने संदेश में कहा कि, 'खुर्शीद के साथ मुलाकात में हम इस बात पर सहमत हुए कि यदि विश्व के दो सबसे बड़े व प्राचीन लोकतांत्रिक देश भारत और अमेरिका मिलकर काम करते हैं तो दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा। भारत-अमेरिका की अति आवश्यक साझेदारी के प्रति उनका देश वचनबद्ध है।'
जॉन केरी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।