Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सद्दाम अौर गद्दाफी सत्ता में होते तो दुनिया बेहतर होती

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 05:00 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी सत्ता में होते तो दुनिया बेहतर जगह होती।

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी सत्ता में होते तो दुनिया बेहतर जगह होती।

    अरबपति रीयल इस्टेट कारोबारी ट्रंप ने एक टीवी चैनल के टॉक शो 'स्टेट ऑफ यूनियन' में रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के गिर्द मध्य पूर्व 'मंडराता' रहता है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी उनकी प्रतिद्वंद्वी हो सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सद्दाम और गद्दाफी क्रमशः इराक और लीबिया में सत्ता के शीर्ष पर कायम रहते तो दुनिया बेहतर होती? ट्रंप ने कहा, 'सौ फीसदी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंःडोनाल्ड ट्रंप नहीं बन सकेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

    ट्रंप ने कहा कि लोगों के सिर कलम किए जाते हैं। वे लोग डुबोए जा रहे हैं। यह हालत सद्दाम और गद्दाफी के शासन से भी बदतर है। उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है क्या हुआ उसे देखिए। लीबिया तबाह है। लीबिया एक त्रासदी है। इराक एक त्रासदी है। सीरिया एक त्रासदी है। पूरा मध्य पूर्व हिलेरी क्लिंटन और ओबामा के गिर्द मंडरा रहा है। यह मंडराता रहेगा।' इराक को आतंकवाद का हावर्ड बताते हुए ट्रंप ने कहा देश आतंकवादियों का प्रशिक्षण स्थल बन चुका है।

    पढ़ेंः 9/11 हमले के लिए जॉर्ज बुश जिम्मेदार : ट्रंप