Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9/11 हमले के लिए जॉर्ज बुश जिम्मेदार : ट्रंप

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 06:04 PM (IST)

    राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने में जुटे रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप नए विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 11 सितंबर, 2011 (9/11) के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने में जुटे रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप नए विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 11 सितंबर, 2011 (9/11) के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी और जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश ने उनके बयान को निराशाजनक बताया है। निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, "जॉर्ज बुश के समय ही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को गिराया गया। इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए या नहीं, लेकिन उस वक्त वही देश के राष्ट्रपति थे।"

    जेब बुश ने ट्रंप के आरोपों का जोरदार तरीके से खंडन किया है। उन्होंने कहा, "किसी राष्ट्रपति को 9/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ठहराना बेहद निराशाजनक है। मेरे भाई ने देश को सुरक्षित रखा था।" ट्रंप ने वर्ष 2001 में अफगानिस्तान पर हमले के फैसले को भी भयानक भूल करार दिया।

    उन्होंने जेब बुश पर निशाना साधते हुए कहा, "जेब इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन वह जो देश को देंगे अमेरिका को उससे कहीं ज्यादा ऊर्जा और उत्साह की जरूरत है।"

    उम्मीदवारी में शामिल हो सकते हैं बिडेन

    राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में उप-राष्ट्रपति जोए बिडेन भी शामिल हो सकते हैं। वह इस बाबत जल्द ही निर्णय ले सकते हैं। व्हाइट हाउस जहां इसपर चुप्पी साधे है, वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इससे जुड़े सवालों को टाल दिया।

    बिडेन के निकट सहयोगी टेड कॉफमैन द्वारा समर्थकों को भेजे गए ई-मेल के बाद इसकी संभावनाएं काफी बढ़ गईं हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अगले साल चुनाव होने हैं।