Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9/11 हमलों के बाद हजारों मुस्लिमों ने मनाया था जश्न : डोनाल्ड ट्रंप

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2015 02:03 PM (IST)

    अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है। उन्‍होंने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 में हुए आतंकी हमलों पर मुसलमानों पर दिया गया उनका बयान सौ फीसद सही हैं।

    वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है। उन्होंने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 में हुए आतंकी हमलों पर मुसलमानों पर दिया गया उनका बयान सौ फीसद सही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा था कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए इस हमले के बाद उन्होंने न्यूजर्सी में हजारों मुसलमानों को जश्न मनाते देखा था। हांलाकि, तथ्यों की जांच करने वालों ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया।

    उन्होंने दावा किया कि इस बयान के बाद सैकड़ों लोगों ने ट्विटर पर और फोन करके उन्हें जानकारी दी थी कि उन्होंने भी इस आतंकी हमले के बाद मुसलमानों को जश्न मनाते देखा था और वह सौ प्रतिशत सही हैं।

    न्यू जर्सी के गवर्नर व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के दूसरे उम्मीदवार क्रिस क्रिस्टी ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता मुझे यह याद होता।

    एक जनमत संग्रह में पता चला है कि इस बयान के बाद ट्रंप की लोकप्रियता में भी 12 प्रतिशत की कमी आई है और उनकी लोकप्रियता 43 से घटकर 31 प्रतिशत रह गई है।

    ट्रंप ने देश में मुसलमानों की निगरानी करने के लिए एक डाटा बेस बनाने का भी जोर दिया। देश को आतंकवाद से बचाने के लिए अमेरिका में मुस्लिमों के डेटाबेस की व्यवस्था करने के ट्रप के बयान पर विवाद हो गया था।

    पढ़ेंः अमेरिका में पुलिसकर्मी ने अश्वेत नाबालिग युवक को मारी 16 गोलियां, शिकागो में तनाव

    comedy show banner
    comedy show banner