Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ के दौरे के खिलाफ पाक में भूख हड़ताल पर बैठी इस अलगाववादी की पत्नी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 08:43 AM (IST)

    सार्क देशों के सम्मलेन में भाग लेने के लिए राजनाथ सिंह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे, जहां उनके दौरे के खिलाफ कई विरोध-प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

    इस्लामाबाद (जेएनएन)। गृहमंत्री राजनाथ सिंह सार्क देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए हैं जहां वो आज सार्क गृह मंत्रियों की बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के कई भागों में गृहमंत्री के दौरे का विरोध हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन की खास बात यह है कि इसकी अगुवाई कश्मीरी अलगावादी नेता यासिन मलिक की पत्नी कर रही है। यासिन मलिक की पत्नी इस्लामाबाद में राजनाथ सिंह के इस दौरे के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं।

    पढ़ें- विरोध प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद पहुंचे

    पाकिस्तान में इन विरोध प्रर्दशनों की अगुवाई वो आतंकी कर रहे हैं जो कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए आए हैं। इनमें आतंकी हाफिज सईद, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना सलाउद्दीन शामिल हैं। सार्क कॉन्फ्रेंस वेन्यू से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सलाउद्दीन ने बुधवार को राजनाथ सिंह की यात्रा का विरोध करते हुए भारत का झंडा जलाया था।

    आतंकियों के विरोध प्रदर्शनों को मददेनजर रखते हुए राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा प्रदान की गयी है। आज होने वाली सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह सार्क देशों में तेजी से फैल रहे आतंकवाद और इसके पीछे आतंकी संगठनों की मदद करने वाले देशों के बारे में खुलकर बोल सकते हैं।

    पढ़ें- पाक में राजनाथ की सुरक्षा में होंगे 200 कमांडो, मिलेगी राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा