Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद पहुंचे

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2016 07:07 PM (IST)

    सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए राजनाथ सिंह इस्लामाबाद पहुंचे। इस बीच पाकिस्तान में गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र । पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी गुटों और कश्मीरी संगठनों ने राजनाथ सिंह की इस्लामाबाद यात्रा का विरोध किया है। इन जिहादी संगठनों ने राजनाथ को कश्मीर की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बुधवार को हुर्रियत कान्फ्रेंस, हिजबुल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन दिनों पाकिस्तान में हैं। हिजबुल कमांडर सैयद सलाहुद्दीन भी स्थानीय नेताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुआ। हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक ने प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले मंगलवार को हाफिज सईद के बेटे तालहा सईद के नेतृत्व में जमात-उद-दावा ने कारवां निकाला था।

    राजनाथ की पाकिस्तान यात्रा से बौखलाया आतंकी हाफिज

    पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जब इस कारवां को आगे बढ़ने से रोक दिया, तो प्रदर्शनकारी गुलाम कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास धरने पर बैठ गए। जमात का धरना बुधवार को भी जारी रहा। जमात का कहना है कि भारत जब तक कश्मीरियों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री लेना बंद नहीं कर देता, तब तक उसका धरना जारी रहेगा। जमात के सहयोगी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने कहा है कि कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी धरने में शामिल हैं। ये लोग श्रीनगर जाकर अपने कश्मीरी भाइयों का इलाज करना चाहते हैं। जमात का सरगना हाफिज सईद राजनाथ की यात्रा का पहले ही विरोध कर चुका है।

    पाकिस्तान के दोहरे रवैये को सार्क के मंच पर उठाएंगे राजनाथ