Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ की पाकिस्तान यात्रा से बौखलाया आतंकी हाफिज

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 02:15 AM (IST)

    आतंकी और जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान की यात्रा को लेकर बौखला गया है।

    लाहौर, प्रेट्र। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा से मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद बुरी तरह बौखला गया है। लश्कर-ए-तैयबा के सरगना ने इसके विरोध में पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस सिलसिले में उसने राजनाथ के खिलाफ जमकर जहर उगला है। उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह दक्षेस के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन अगस्त को इस्लामाबाद जाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को हाफिज ने एक बयान जारी कर कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार राजनाथ का स्वागत करती है, तो यह कश्मीरियों के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा होगा। राजनाथ को उसने निर्दोष कश्मीरियों की हत्या के लिए जवाबदेह बताया है।

    पढ़ें- पाकिस्तान करे हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा: किरन रिजिजू

    हाफिज ने कहा, 'यह बहुत हास्यास्पद होगा कि एक तरफ तो पाकिस्तान कश्मीर में भारत के अत्याचार का विरोध कर रहा है। दूसरी तरफ, यहां के शासक राजनाथ सिंह का स्वागत-सत्कार करने जा रहे हैं।' भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके हाफिज ने कहा कि यदि राजनाथ पाकिस्तान आते हैं, तो हम देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम दुनिया को बताएंगे कि पाकिस्तान सरकार भले ही मजबूरी में कश्मीरियों के हत्यारे का स्वागत कर रही है, लेकिन यहां की जनता पीडि़त कश्मीरियों के साथ है।

    तय कार्यक्रम के अनुसार इस्लामाबाद जाएंगे राजनाथ

    हाफिज सईद की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए भारत सरकार ने कहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह तय कार्यक्रम के मुताबिक इस्लामाबाद जाएंगे। गृह मंत्रालय में राजनाथ के जूनियर किरण रिजिजू ने कहा कि दक्षेस बहुपक्षीय बैठक का मंच है। इसकी कुछ प्रतिबद्धताएं होती हैं। वह पाकिस्तान को कोई संदेश देने या वहां के गृह मंत्री के साथ अलग से कोई बैठक करने नहीं जा रहे हैं।

    पढ़ें- आतंकवाद पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह