Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान करे हमारे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा: किरन रिजिजू

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 08:53 PM (IST)

    राजनाथ सिंह के इस्लामाबाद दौरे से पहले हाफिज सईद की धमकी को देखते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि गृहमंत्री की रक्षा पाकिस्तान की जिम्मेदारी होगी।

    नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस हफ्ते इस्लामाबाद जा रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से ठीक पहले मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा संस्थापक हाफिज सईद ने उनके वहां पहुंचने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद की इस चेतावनी के बाद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने साफ कर दिया है कि अगर कोई सुरक्षा का मुद्दा उठता है तो यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी होगी कि वह उन चुनौतियों से निपटे।

    रिजिजू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जा रहे हैं जो गृह मंत्रियों का सम्मेलन है। ये बहुपक्षीय बैठक है ना कि द्विपक्षीय वार्ता है। वार्ता में आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने हाफिज सईद की धमकी को नजरअंदाज करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह पहले से तय अपनी यात्रा पर इस हफ्ते इस्लामाबाद जाएंगे।

    हाफिज सईद की पाक सरकार को चेतावनी, रद करो राजनाथ सिंह का दौरा

    इससे पहले, सोमवार को हाफिज सईद ने कहा था कि निर्दोष कश्मीरियों की मौत के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह जिम्मेदार हैं। जमात उद दावा प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने आते हैं तो उनके सदस्य पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

    आतंकवाद पर पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह