पाकिस्तान: पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हिंदू महिला की कुल्हाड़ी से हत्या
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत स्थित नसीराबाद जिले में एक हिंदू महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गयी है।
इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में कुछ अज्ञात लोगों ने एक हिंदू महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। यह घटना पाकिस्तान में उपद्रव ग्रस्त दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हुई है। इस आशय की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।
जनीना कुमारी पर बुधवार को नसीराबाद जिले के बाबा कोट इलाके में हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जनीना के भाई जालो राम ने कहा है कि अज्ञात लोगों ने बिना कोई कारण उनकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस से उन्होंने हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।