DGMO वार्ता में भारत की पाक को दो टूक, कहा- आतंक पर लगाए लगाम
भारत के डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत कर नियंत्रण रेखा पर होने वाली आतंकी गतिविधियों पर चिंता जताई। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक (डीजीएम्ओ) ए के भट्ट ने आज अपने पाकिस्तान समकक्ष से बात की और नियंत्रण रेखा के पास होने वाली आतंकी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वो इस पर लगाम लगाए।
DGMO spoke to Pakistan army DGMO, expressed concern regarding movement of terrorists noticed along LoC.
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
भारत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी में पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिकों को 10 मार्च को वाघा बॉर्डर पर सौंपा जाएगा। भारत के डीजीएमओ ने एलओसी पर आतंकवादियों की गतिविधियां सामने आने पर भी चिंता जताई ।
Pakistan DGMO was also informed 2 Pakistan nationals apprehended in Uri, Kashmir will be repatriated through Wagah border on 10 March 2017.
— ANI (@ANI_news) March 9, 2017
सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद बाद पहली बार दोनों देशों के डीजीएम्ओ के बीच संवाद हुआ। आपको बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर के दो युवाओं को पिछले साल उड़ी हमले के बाद पकड़ा गया था और इन पर शक था कि इन्होंने उड़ी के आर्मी कैंप पर पिछले साल सितंबर में हमला करने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ कराने में मदद की थी।
बाद में पता चला कि घरेलू झगड़े के बाद ये भारतीय सीमा में चले आए थे। इनके खिलाफ सुबूत न मिलने की बात सामने आई है। एनआईए ने बुधवार को इन्हें सेना के हवाले कर दिया, ताकि पाकिस्तान को सौंपा जा सके।
आपको बता दें कि आज ही दक्षिण कश्मीर के पडगामपोरा-पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर हुए हैं। मारे गए आतकियों की पहचान लश्कर के जहांगीर अहमद गनई व मोहम्मद शफी उर्फ शेरगुजरी के रुप में हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।