बांग्लादेश में नष्ट की गई हिंदू मूर्तियां
बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में शनिवार को कुछ लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर कई मूर्तियों को नष्ट कर दिया।
ढाका। बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में शनिवार को कुछ लोगों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर कई मूर्तियों को नष्ट कर दिया।
बीडी न्यूज 24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक श्रद्धालु ने बताया कि नजीरपुर क्षेत्र के पास स्थित मंदिर में सुबह मूर्तियों के टुकड़े पाए गए। मंदिर पर हमला करने वाले लोगों ने मूर्तियों के टुकड़ों को मंदिर के प्रांगण में फेंक दिया था। पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन और जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने घटनास्थल का दौरा किया। नजीरपुर पुलिस के प्रभारी अधिकारी ए खलेक ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि मंदिर को अपवित्र करने के पीछे किन लोगों का हाथ है।
पढ़ें: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।