Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-अमेरिकी रक्षा समझौते से डरा हाफिज, कहा- अब अमेरिका करेगा ड्रोन हमला

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 12:08 PM (IST)

    जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा समझौते के बाद अमेरिका अब भारत से ड्रोन हमले कर सकता है।

    इस्लामाबाद। लगता है भारत और अमेरिका के बीच होने वाले रक्षा समझौते से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद डर गया है। उसे अब अमेरिकी ड्रोन हमले का खौफ सताने लगा है। इसलिए जब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पठानकोट हमले के मुख्य आरोपी मौलाना मसूद अजहर के साथ इस्लामाबाद में हाफिज सईद ने मंच साझा किया तो उसने मंच से कहा कि भारत-अमेरिकी रक्षा समझौते के बाद अमेरिका सीधे भारत से ड्रोन हमला कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी चैनल पर दिखाए गए इस वीडियो में साफतौर पर हाफिज सईद भारत को गीदड़भबकी देते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियों में देखा जा सकता है जिसमें हाफिज ने कहा कि भारत पाकिस्तान को 1971 के समय का देश न समझे। अब पाकिस्तान के पास एटमी ताकत है। हाफिज ने कहा कि पाकिस्तान अब भारत को किसी भी तरह का जवाब देने में सक्षम है।

    ये भी पढ़ें- भारत पर हमला करने वाले अातंकी पर कार्रवाई नहीं कर रहा पाकः यूएस

    इस्लामाबाद की इस रैली में हाफिज ने कहा कि अमेरिका और भारत पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका भारत के हवाई अड्डों पर ड्रोन तैनात कर रहा है, जिससे पाकिस्तान के शहरों पर हमला किया जा सके लेकिन अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान अपने ड्रोन से भारत पर परमाणु हमले करेगा।

    पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के मुताबिक, हाफिज ने खुलेआम इस्लामाबाद में रैली कर एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर भारत के खिलाफ ज़हर उगले।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में मंदिरों को तबाह नहीं होने देगा जमात-उत-दावा: सईद

    गौरतलब है कि एक तरफ जहां पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मुख्य आरोपी हाफिज सईद पर सबूत के बावजूद अब तक किसी तरह की कोई खास कार्रवाई नहीं की। हाफिज खुलेआम पाकिस्तान में भारत विरोधी रैलियां कर ज़हर उगल रहा है लेकिन पाकिस्तान सरकार उस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।