Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी बुरहानी वानी की मौत पर हाफिज ने फिर उगला ज़हर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 10:14 AM (IST)

    आतंकी बुरहान वानी की मौत पर पाकिस्तान के लाहौर में हाफिज सईद ने शोक सभा का आयोजन किया और उसके बाद भारत के खिलाफ ज़हर उगले।

    इस्लामाबाद। हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्ट ब्वॉय बुरहान वानी की एक एनकाउंटर में पिछले हफ्ते कश्मीर में हुई मौत के बाद जहां एक तरफ घाटी में हिंसा की आग में सुलग रही है तो वहीं दूसरी तरफ वानी की मौत पर पाकिस्तान में शोकसभा का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    लाहौर में आयोजित इस शोक सभा में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने आतंकी बुरहानी वानी के लिए प्रार्थना की।


    पोस्टर देखने से पता चलता है कि काफी तादाद में लोग एकजुट होकर इस शोकसभा में भाग लिया। उसके बाद हाफिज सईद ने एक बार फिर से कश्मीर पर ज़हर उगला। उसने कहा कि आज कश्मीर में लोग सड़कों पर हैं। उसने अपने भड़काऊ भाषण में कहा कि पसीसना से पसीना और खून से खून मिलाएंगे और कश्मीर अब पाकिस्तान का होगा।

    बुरहान वानी के बाद महमूद गजनवी बना हिजबुल मुजाहिदीन का नया कमांडर

    उधर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसे पूरी दुनिया को देखना चाहिेए।

    कश्मीर हिंसा: उपद्रवियों ने पुलिस से छीनी 70 बंदूकें, सुरक्षा कड़ी

    गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इससे पहले कश्मीर घाटी में हिंसा पर ऐतराज जताया था। जिसके बाद अमेरिका ने कड़े शब्दों में इसे भारत का आंतरिक मामला बताते हुए पाकिस्तान से उसके अंदरूनी मामलों में दखल ना देने की चेतावनी दी थी। जबकि, कश्मीर में भड़़की हिंसा के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने पाकिस्तान का हाथ बताया था।

    बुरहान की मौत पर हाफिज सईद ने की शोकसभा, देखें तस्वीरें