Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक में आतंकवाद के लिए हाफिज सईद ने ठहराया चीन-रूस को कसूरवार

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 10:55 AM (IST)

    जमात द्वारा जारी बयान में सईद के हवाले से कहा गया पाकिस्तान सरकार को चीन और रूस के जरिये देश में फैलाया जा रहा आतंकवाद खत्म करने के लिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहिए।

    पाक में आतंकवाद के लिए हाफिज सईद ने ठहराया चीन-रूस को कसूरवार

    लाहौर, प्रेट्र। भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने इस बार चीन और रूस को लपेटे में लिया है। उसने पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए इन दोनों देशों को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उसने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर धरना देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए सईद ने कहा कि पाकिस्तान को चीन और रूस पर दबाव डालकर भारत द्वारा देश में फैलाया जा रहा आतंकवाद खत्म करवाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में भीषण तूफान से 18 की मौत

    बाद में जमात द्वारा जारी बयान में सईद के हवाले से कहा गया, 'पाकिस्तान सरकार को चीन और रूस के जरिये देश में फैलाया जा रहा आतंकवाद खत्म करने के लिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहिए।' हालांकि, जमात के एक अधिकारी अहमद नदीम ने बाद में बाद में बताया कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के सिलसिले में चीन का नाम गलती से आ गया था।

    यह भी पढ़ें: चीन में सौ से ज्यादा गोल्फ कोर्स बंद करने का फरमान

    इसके अलावा सईद ने प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि कश्मीर पर भारत के कब्जे के खिलाफ उनको अपने मंत्रियों को साथ लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ जाना चाहिए। इसके जरिये संयुक्त राष्ट्र पर दबाव पड़ेगा कि वह भारत को कश्मीर संबंधी प्रस्ताव लागू करने के लिए कहे, जिसमें आत्मनिर्णय की बात कही गई थी।