Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख मनोरोग विशेषज्ञों ने उठाए ट्रंप के मानसिक संतुलन पर सवाल, ओबामा को चिट्ठी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:11 AM (IST)

    मनोरोग के तीन प्रमुख प्रोफेसरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर उनके उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प की मानसिक स्थिरता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

    Hero Image

    वॉशिंगटन, जेएनएन। अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मनोरोग के तीन प्रमुख प्रोफेसरों ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर उनके उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रम्प की मानसिक स्थिरता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ये तीनों प्रफेसर मानसिक रोगों के इलाज से जुड़े हुए हैं। इन डॉक्टरों में से एक प्रतिष्ठित हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से संबंधित हैं। अन्य दो भी पिछले कई सालों से देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों से जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सत्ता संभालने से पहले हो पूर्ण चिकित्सा'

    इस पत्र में बराक ओबामा से आग्रह किया गया है कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी का सत्ता संभालने से पहले पूर्ण चिकित्सा और नयूरोसाइकेट्रिक का मूल्यांकन करना चाहिए। इस पत्र में मनोरोग के तीन प्रमुख प्रोफेसरों ने लिखा है कि 'हम अपने नव निर्वाचित राष्ट्रपति की मानसिक स्थिरता के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए ये पत्र लिख रहे हैं।'

    अमेरिका पर साइबर हमले की संसदीय समिति करे जांच

    मनोरोग विज्ञान के प्रख्यात प्रोफेसरों ने लिखा है पत्र

    इस चिट्ठी को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसे लिखने वाले प्रोफेसर मनोरोग विज्ञान में काफी प्रख्यात हैं। इन तीन प्रोफेसरों में जुडिश हरमन (हार्वर्ड मेडिकल स्कूल), नेनेट गार्ट्रेल (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया) और डी मोसबैशर (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया) शामिल हैं।

    ओबामा ने भी उठाए थे ट्रंप के स्वभाव पर सवाल

    गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल अगस्त में 70 वर्षीय बिजनेस टायकून के फैसले और स्वभाव पर सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के लिए अयोग्य भी बताया था।

    ट्रंप आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति घोषित, इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट हासिल