Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका पर साइबर हमले की संसदीय समिति करे जांच

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 06:49 PM (IST)

    अमेरिकी कांग्रेस का जनवरी में दोबारा गठन होगा। शूमर सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और मैक्केन सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष होंगे।

    Hero Image

    वाशिंगटन, रायटर/आइएएनएस : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुए साइबर हमलों की संसदीय जांच की मांग की गई है। मांग करने वालों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टी के सांसद हैं। डेमोक्रेटिक सांसद चा‌र्ल्स शूमर और रिपब्लिकन जॉन मैक्केन ने रविवार को कहा कि इस मामले की जांच की लिए स्थायी समिति का गठन किया जाना चाहिए, जिससे कांग्रेस इस पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी कांग्रेस का जनवरी में दोबारा गठन होगा। शूमर सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और मैक्केन सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष होंगे। शूमर ने कहा,'विदेशी ताकतों द्वारा हमारी राजनैतिक व्यवस्था को हैक कर चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश गंभीर मामला है। जांच समिति को रूस के अलावा चीन और ईरान के हैकिंग की भी जांच करनी चाहिए।' मैक्केन ने इस तरह के प्रयास को लोकतंत्र के लिए विध्वंसकारी बताया है।

    पढ़ें- ट्रंप की चीन से तनातनी जारी, कहा-चोरी किए ड्रोन को चीन से वापस न लिया जाए

    शूमर और मैक्केन की मांग का रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सांसद जैक रीड ने भी समर्थन किया है। चारों सांसदों ने संसदीय जांच समिति के गठन के लिए सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककॉनल को पत्र भी लिखा है। दूसरी ओर, रींस प्रीबस ने रूसी हैकिंग की सीआइए जांच में सामने आए तथ्य को सार्वजनिक करने की मांग की है। प्रीबस नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ होंगे।

    पढ़ें- मिशेल के तंज पर ट्रंप बोले, अमेरिका अब उम्मीदों से भरा