हिटलर के घर को कब्जे में लेगी सरकार, संसद में पेश हुआ विधेयक
देश की गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियों के अलावा ग्रीन्स और एनईओएस जैसे विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भी विधेयक का समर्थन किया है।
वियना, आइएएनएस। ऑस्ट्रियाई सरकार नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर के घर को कब्जे में लेने जा रही है। इसके लिए संसद के निचले सदन नेशनल काउंसिल में बुधवार को एक विधेयक पेश किया गया। इसी घर में हिटलर का जन्म हुआ था। सरकार ने यह कदम घर को तीर्थस्थल बनने से रोकने के लिए उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश की गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियों के अलावा ग्रीन्स और एनईओएस जैसे विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भी विधेयक का समर्थन किया है। इस विधेयक को गृहमंत्री वोल्फगैंग सोबोत्का ने पेश किया।
गृहमंत्री अब ऊपरी सदन के गवर्नर और ब्रूनो शहर के मेयर से घर के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इमारत की बाहरी बनावट में बदलाव करने को लेकर आर्किटेक्ट कंपनियों से बात भी कर चुके हैं। इस कवायद का पहला लक्ष्य घर को नाजियों के लिए तीर्थ स्थल बनने से रोकने का है। ब्रूनो के इस घर में 20 अप्रैल, 1889 को हिटलर का जन्म हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।