Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश : राजद्रोह मामले में पूर्व पीएम खालिदा जिया को अदालत आना पड़ेगा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 07:24 AM (IST)

    बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के अन्य मामले में खुद को निर्दोष बताया है।

    Hero Image

    ढाका, प्रेट्र। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को अदालत ने राजद्रोह मामले की अगली सुनवाई के दिन हाजिर होने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के अन्य मामले में खुद को निर्दोष बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रोपोलिटन सेशन जज कमरुल हुसैन 71 वर्षीया खालिदा के खिलाफ 10 मामलों में आरोप पर सुनवाई कर रहे हैं। उनके वकील ने और समय मांगा जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 9 जनवरी को तय कर दी। अतिरिक्त अभियोजक तापस पौल ने कहा कि न्यायाधीश ने चेतावनी दी कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री हाजिर नहीं होती हैं तो उनकी जमानत निरस्त कर दी जाएगी।

    खालिदा ढाका के तृतीय विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर हुई। यहां जिया अनाथालय ट्रस्ट मामले की सुनवाई चल रही है। उन्होंने निर्दोष होने की दलील दी और कहा कि वह अपने बचाव में गवाह पेश करना चाहती हैं। बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रही खालिदा व पांच अन्य पर भ्रष्टाचार विरोधी आयोग ने 3 करोड़ 15 लाख टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) गबन करने का मामला दायर कराया है।

    मनी लांड्रिंग मामले में खालिदा जिया के बेटे को सात साल की कैद