Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़िए बुश बहनों का ओबामा की बेटियों को लिखा भावुक खत

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 06:49 PM (IST)

    आठ साल पहले नवंबर के सर्द दिनों में हमने व्हाइट हाउस में तुम्हारा स्वागत किया था। जब तुम अपने नए घर को देख रहे थे तो हमने तुम्हारी आंखों में चमक के साथ ही चौकन्नापन भी देखा था।

    पढ़िए बुश बहनों का ओबामा की बेटियों को लिखा भावुक खत

    वाशिंगटन, जेएनएन। 20 जनवरी को ह्वाइट हाउस से विदा हो रहे बराक ओबामा की बेटियों 15 वर्षीय साशा और 18 वर्षीय मालिया को पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की जुड़वा बेटियों ने एक खुला खत लिखा है। 35 साल की बारबरा और जेन बुश की इस खत को प्रसिद्ध पत्रिका टाइम ने प्रकाशित किया है। पढि़ए इस भावुक खत के मुख्य अंश,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालिया और साशा,

    आठ साल पहले नवंबर के सर्द दिनों में हमने व्हाइट हाउस में तुम्हारा स्वागत किया था। जब तुम अपने नए घर को देख रहे थे तो हमने तुम्हारी आंखों में चमक के साथ ही चौकन्नापन भी देखा था। जब हम आठ साल के थे तो ऐसे ही थे। हमने आपको सम्मानजक तरीके और सुगमता से लड़कियों से प्रभावशाली महिला बनते देखा। अब आप एक विशिष्ट क्लब (पूर्व राष्ट्रपतियों के बच्चों के क्लब) में शामिल होने जा रही हैं। यह एक ऐसी जिंदगी है जिसकी आपने कभी इच्छा नहीं की होगी। इसके लिए कोई दिशा-निर्देश भी नहीं होगा। लेकिन, आगे जिंदगी में आपके पास करने को बहुत कुछ है।

    यह भी पढ़ें- ओबामा ने खत्म की क्यूबाई प्रवासियों के लिए बनी वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी

    अब आप अपने मशहूर माता-पिता की छाया से निकलकर अपनी एक कहानी लिखेंगी, जो आपके साथ रह जाएगा वह है पिछले आठ वर्षो का अनुभव। पिछले आठ वर्षो में आपने बहुत कुछ किया..बहुत कुछ देखा है। आगे भी बहुत कुछ करने को है। कॉलेज इन्जॉय करो। जैसे हमने किया। अब तुम्हारे कंधों पर दुनिया का बोझ नहीं होगा। अपनी पसंद पहचानो। तुम कौन हो यह जानने की कोशिश करो। गलतियां करो। तुम्हें इसकी इजाजत है। हमेशा वफादार दोस्तों से घिरी रहना जो तुम्हें जानते हों, समझते हों, तुम्हें पसंद करते हों। ऐसे दोस्त हमारे लिए कवच जैसे होते हैं। जो तुमको जज करते हैं वे तुम्हें प्यार नहीं करते। उनकी बातों की ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- चीन की नौसेना ने नया इलेक्ट्रानिक टोही पोत लांच किया

    तुम अपने दिल की सुनना। उन तमाम लोगों को भी याद रखना जिन्होंने व्हाइट हाउस में देखभाल की। सदा साये की तरह पीछे रहने वाले सीक्रेट एजेंट्स को भी। बेशक इस तरह किसी का पीछा करना किसी को नहीं सुहाता, लेकिन ये ही वे लोग हैं जो आपके लिए अपनी खुद की जिंदगी किनारे रख देते हैं।