Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में भी बंद होंगे पांच हजार के नोट

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 09:21 PM (IST)

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य उस्मान सैफउल्ला खान ने इससे संबंधित प्रस्ताव सीनेट में रखा जिसे उच्च सदन में बहुमत से पारित कर दिया गया।

    इस्लामाबाद, आइएएनएस : भारत में नोटबंदी लागू होने के बाद पाकिस्तान में इससे सबक लेने की मांग उठी थी। वहां की संसद सीनेट ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित करके पांच हजार रुपये का नोट बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस कार्रवाई से काले धन पर रोक लगाई जा सकेगी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य उस्मान सैफउल्ला खान ने इससे संबंधित प्रस्ताव सीनेट में रखा जिसे उच्च सदन में बहुमत से पारित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव के समर्थन में कहा गया कि पांच हजार रुपये का नोट बंद किए जाने से लोगों में अपना धन बैंक में रखने की आदत को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही समानांतर अर्थव्यवस्था का आकार भी छोटा होगा। नोटबंदी के इस फैसले से तीन से पांच साल के भीतर देश की अर्थव्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कहा, इस नोटबंदी से बड़ी समस्या सामने आएगी।

    पाकिस्तान : काले बकरे की बलि के बाद फ्लाइट ने भरी उड़ान

    इसके बंद होने से लोग विदेशी मुद्रा रखने लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस समय पाकिस्तान में 3.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में हैं। इनमें से 1.02 लाख करोड़ रुपये के पांच हजार के नोट हैं। देश में यह नोटबंदी कबसे लागू होगी, इस बारे में अभी सरकार ने घोषणा नहीं की है।

    comedy show banner
    comedy show banner