Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सुराग के बिना एमएच-370 की खोज असंभव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 May 2014 03:44 PM (IST)

    आस्ट्रेलिया के गहरे समुद्र संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि नए सुराग मिले बिना मलयेशिया के लापता एमएच-370 विमान की खोज अब लगभग असंभव है। तीन महीने से इस लापता विमान की खोज की जा रही है। तीन महीने पहले 23

    केनबरा। आस्ट्रेलिया के गहरे समुद्र संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि नए सुराग मिले बिना मलयेशिया के लापता एमएच-370 विमान की खोज अब लगभग असंभव है। तीन महीने से इस लापता विमान की खोज की जा रही है।

    तीन महीने पहले 239 यात्रियों सहित यह विमान लापता हो गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि विमान आस्ट्रेलिया के आसपास हिंद महासागर के तल में कहीं है। बताया गया है कि इस क्षेत्र में विमान की खोज का काम अब रोक दिया गया है। कुछ समय पहले इस क्षेत्र में ध्वनि स्पंद सुने जाने से इस बात की उम्मीद दिखाई दी थी कि शायद यह ध्वनि स्पंद मलयेशिया के लापता विमान के ब्लैक बॉक्स का है। लेकिन इससे भी कुछ पता नहीं चल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आस्ट्रेलिया को एमएच-370 के हिंद महासागर में होने का भरोसा