नए सुराग के बिना एमएच-370 की खोज असंभव
आस्ट्रेलिया के गहरे समुद्र संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि नए सुराग मिले बिना मलयेशिया के लापता एमएच-370 विमान की खोज अब लगभग असंभव है। तीन महीने से इस लापता विमान की खोज की जा रही है। तीन महीने पहले 23
केनबरा। आस्ट्रेलिया के गहरे समुद्र संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि नए सुराग मिले बिना मलयेशिया के लापता एमएच-370 विमान की खोज अब लगभग असंभव है। तीन महीने से इस लापता विमान की खोज की जा रही है।
तीन महीने पहले 239 यात्रियों सहित यह विमान लापता हो गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि विमान आस्ट्रेलिया के आसपास हिंद महासागर के तल में कहीं है। बताया गया है कि इस क्षेत्र में विमान की खोज का काम अब रोक दिया गया है। कुछ समय पहले इस क्षेत्र में ध्वनि स्पंद सुने जाने से इस बात की उम्मीद दिखाई दी थी कि शायद यह ध्वनि स्पंद मलयेशिया के लापता विमान के ब्लैक बॉक्स का है। लेकिन इससे भी कुछ पता नहीं चल पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।