मुल्ला मंसूर को मिला 'तालिबान के जनक' का समर्थन
अफगान तालिबान में नेतृत्व को लेकर जारी लड़ाई के बीच दारुल उलूम हक्कानिया ने नए प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर का समर्थन किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खाटक स्थित इसी शैक्षणिक संस्थान से मुल्ला उमर सहित तालिबान के कई शीर्ष कमांडरों ने शिक्षा हासिल की है। संस्थान के कुलपति
पेशावर। अफगान तालिबान में नेतृत्व को लेकर जारी लड़ाई के बीच दारुल उलूम हक्कानिया ने नए प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर का समर्थन किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खाटक स्थित इसी शैक्षणिक संस्थान से मुल्ला उमर सहित तालिबान के कई शीर्ष कमांडरों ने शिक्षा हासिल की है। संस्थान के कुलपति और तालिबान के जनक कहे जाने वाले मौलाना सामी उल हक ने अंतरराष्ट्रीय साजिश के खिलाफ अफगान उलेमाओं और लोगों से मुल्ला मंसूर के पक्ष एकजुट होने को कहा है।
संस्थान के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौलाना हक ने यह बात कही। वे जमायत उलेमा ए इस्लाम के भी प्रमुख हैं। कार्यक्रम में मुल्ला उमर के लिए नमाज-ए-जनाजा भी पढ़ा गया। उल्लेखनीय है कि मुल्ला उमर की मौत की खबर सामने आने के बाद प्रमुख बने मुल्ला मंसूर के नेतृत्व को उमर के बेटे, भाई सहित कई शीर्ष कमांडर चुनौती दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।