Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन केरी की अफगान यात्रा के बाद धमाकों से दहला काबुल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 09:10 AM (IST)

    शनिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की अफगान य़ात्रा के बाद राजधानी काबुल में कई धमाकों की गूंज सुनाई दी।

    काबुल। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के अफगानिस्तान दौरे के ठीक बाद शनिवार को राजधानी काबुल के राजनयिक क्षेत्र में कई धमाके हुए। हांलाकि अधिकारी इन धमाकों के बारे में अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान आतंकी लगातार शहर के सरकारी और सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। एफपी न्यूज से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने कई धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमें यह पता नहीं है कि यह कैसे हुए।" इससे पहले शनिवार को काबुल में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित दूसरे अधिकारियों से मुलाकात की थी।

    पढ़ें: अफगानिस्तान में स्कूल के पास आत्मघाती हमला, छह की मौत

    तालिबान ने अफगानिस्तान से तब तक बातचीत नहीं करने का निर्णय लिया है जब तक उसकी शर्तें नहीं मान ली जाती। शर्तों में 13000 विदेशी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी भी शामिल है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में मीडिया से बातचीत करते हुए जॉन केरी ने कहा, "हमने आपस में इस बारे में बातचीत की है कि कैसे तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया को आगे बढाया जा सके। हमने तालिबान से हिंसा का रास्ता छोड़, शांति प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया है।"