जियाबाओ ने खारिज किए भ्रष्टाचार के आरोप
चीन के पूर्व प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इन्कार किया है। उन्होंने हांगकांग के स्तंभकार होंग मुन वेन को भेजे पत्र में कहा कि एक दशक तक सत्ता में रहने के दौरान मैंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कभी नहीं किया। जियाबाओ पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे। उन पर और उनके परिवार पर
बीजिंग। चीन के पूर्व प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इन्कार किया है। उन्होंने हांगकांग के स्तंभकार होंग मुन वेन को भेजे पत्र में कहा कि एक दशक तक सत्ता में रहने के दौरान मैंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कभी नहीं किया।
जियाबाओ पिछले साल सेवानिवृत्त हुए थे। उन पर और उनके परिवार पर 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। हाथ से लिखे पत्र में पूर्व पीएम ने लिखा है कि मैं सम्मान के साथ जीना चाहता हूं। मैं खाली हाथ दुनिया में आया था और साफ-सुथरी छवि लेकर जाना चाहता हूं। अपने ऊपर लगे आरोपों से मैं परेशान हूं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अक्टूबर, 2012 में दावा किया था कि जियाबाओ और उनके परिवार ने अरबों डॉलर की संपत्ति हासिल की है। इन आरोपों के जवाब में पूर्व पीएम ने कम्युनिस्ट पार्टी से जांच की मांग की थी। होंग मुन नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। वह चीनी भाषा के अखबार मिंग पाओ में कॉलम लिखा करते हैं।
पढ़ें: चीन में 1.82 लाख भ्रष्ट अधिकारी हुए दंडित
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।