Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सामने आई यूरोप की पहली महिला आत्‍मघाती हमलावर 'हसना'

    फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपगनरीय इलाके सेंट डेनिस इलाके में बुधवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद को उड़ाने वाली महिला आत्मघाती हमलावर 26 वर्षीय हसना अत बोलाचेन की कुछ सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई है। इनमें से एक तस्वीर में वह बाथटब में नजर आ रही है। डेलीमेल ने

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 20 Nov 2015 03:10 PM (IST)

    पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपगनरीय इलाके सेंट डेनिस इलाके में बुधवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद को उड़ाने वाली महिला आत्मघाती हमलावर 26 वर्षीय हसना अत बोलाचेन की कुछ सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई है। इनमें से एक तस्वीर में वह बाथटब में नजर आ रही है। डेलीमेल ने उसके परिजनोें के हवाले से बताया है कि हसना को इस्लाम में कोई रूचि नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माली: बामको के रेडिसन होटल में फायरिंग, 170 लोगों को बनाया बंधक

    उसको पार्टियों में जाने, शराब पीने और सिगरेट पीने का शाैक था। इसके अलावा उसके कई ब्वॉयफ्रेंड भी थे। उसने अपनी लाइफ में कभी कुरान नहीं पढ़ी थी। परिजनों के मुताबिक उसने कुछ समय पहले ही बुर्का पहनना शुरू किया था। डेलीमेल के मुताबिक बाथ टब में नहाती हसना की सेल्फी इमेज उसके बोल्ड इमेज को बताने के लिए काफी है।

    तस्वीरें: पेरिस अटैक में शामिल थी यह महिला, जीती थी बिंदास लाइफ

    अंग्रेजी अखबार के मुताबिक उसके भाई यूसुफ अत बोलाचेन ने बताया है कि यूरोप की इस पहली महिला फिदायीन के दोस्तों के अनुसार हसना को पार्टियों से काफी लगाव था और वह शराब पीना पसंद करती थी। काउबॉय हैट पहनने के कारण दोस्तों के बीच वह 'काउगर्ल' के नाम से मशहूर थी। मोरक्को से उसका परिवार 1973 में पेरिस आया था।

    मारा गया पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड अबाउद, DNA से हुई पुष्टि

    यूसुफ के अनुसार हसना अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहती थी। वह फेसबुक और व्हाट्सएप पर काफी सक्रिय थी और हमेशा दूसरों की आलोचना करती रहती थी। भाई-बहन का रिश्ता सहज नहीं था और पांच साल से बातचीत बंद थी। रविवार को आखिरी बार यूसुफ ने उसे फोन किया था। तीन सप्ताह पहले उत्तर-पूर्वी पेरिस के उपनगरीय इलाके द्रांसी में एक महिला मित्र के साथ रहने के लिए हसना ने घर छोड़ा था।

    पढ़े : IS के निशाने पर अब न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर, वीडियो जारी कर दी उड़ाने की धमकी