लादेन के मारे जाने की तस्वीरों को नष्ट करने की हुई थी कोशिश
आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के 11 दिनों बाद अमेरिकी सेना के एक शीर्ष स्पेशल अधिकारी ने उसकी तस्वीरों को नष्ट करने या सीआइए के हवाले करने का आदेश दिया था। यह खुलासा एक नए ईमेल से हुआ है। यह ईमेल कंजरवेटिव कानूनी समूह ज्यूडिशयल वॉच ने हासिल किया है। इससे पता चलता है कि अमेरिकी
वाशिंगटन। आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के 11 दिनों बाद अमेरिकी सेना के एक शीर्ष स्पेशल अधिकारी ने उसकी तस्वीरों को नष्ट करने या सीआइए के हवाले करने का आदेश दिया था। यह खुलासा एक नए ईमेल से हुआ है।
पढ़ें: ओसामा को सुराग देने वाले डॉक्टर आफरीदी को तालिबान से खतरायह ईमेल कंजरवेटिव कानूनी समूह ज्यूडिशयल वॉच ने हासिल किया है। इससे पता चलता है कि अमेरिकी स्पेशल आपरेशन कमांड के प्रमुख एडमिरल विलियम मैक रावेन ने 13 मई, 2011 को सैन्य अधिकारियों से कहा था कि लादेन की बची हुई तस्वीरों को सीआइए को भेज दिया जाना चाहिए या फिर उन्हें नष्ट कर दिया जाना चाहिए था।
पढ़ें: मुंबई में तैयार की गई ओसामा की हवेली
अलकायदा सरगना लादेन को इसके 11 दिन पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में एक स्पेशल आपरेशन टीम ने मार डाला था। मैक रावेन ने अमेरिकी स्वतंत्रता व सूचना कानून के तहत मीडिया द्वारा तस्वीरों की मांग किए जाने के बाद यह आदेश जारी किया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।