Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में तैयार की गई ओसामा की हवेली

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Nov 2013 04:16 PM (IST)

    मुंबई। 2010 में आई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल बना रहे फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा ने मुंबई की फिल्म सिटी में ही पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित ओसामा की हवेली का सेट तैयार करा लिया। इस हवेली में दो मई, 2011 को अमेरिकी सील कमांडोज ने जेरोनिमो अभियान के तहत अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। मुंबई की हवेली में

    मुंबई। 2010 में आई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल बना रहे फिल्म निर्देशक अभिषेक शर्मा ने मुंबई की फिल्म सिटी में ही पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित ओसामा की हवेली का सेट तैयार करा लिया। इस हवेली में दो मई, 2011 को अमेरिकी सील कमांडोज ने जेरोनिमो अभियान के तहत अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। मुंबई की हवेली में लादेन के मारे जाने के दृश्य फिल्माए गए हैं। बकौल शर्मा, 'हमने फिल्म में अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों दोनों पर व्यंग्य कसा है। मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को भी तकलीफ पहुंचेगी।' उन्होंने बताया, इन दृश्यों की शूटिंग के समय अचानक बारिश होने लगी जिससे दृश्य और भी वास्तविक हो गए। मुंबई में एबटाबाद के माहौल का निर्माण करना आसान नहीं था लेकिन हमारे डिजाइनरों ने यह कर दिखाया। वीएफएक्स तकनीक की मदद से अभियान में इस्तेमाल किए गए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर भी तैयार किए गए। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा ही इन हेलीकॉप्टरों की तस्वीरें लीक हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर