अब भी बहुत से राज हैं एडवर्ड स्नोडेन के पास
न्यूयॉर्क। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन के पास साझा करने के लिए अभी बहुत से राज हैं। यह बात उनके पिता लोन स्नोडेन ने कही है। लोन का कहना है कि उसे इन सच्ची कहानियों के खुलासे को सुनिश्चित करने तक रूस में ही रुकना चाहिए। लोन स्नोडेन एक सप्ताह तक बेटे एडवर्ड के साथ मास्क
न्यूयॉर्क। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन के पास साझा करने के लिए अभी बहुत से राज हैं। यह बात उनके पिता लोन स्नोडेन ने कही है। लोन का कहना है कि उसे इन सच्ची कहानियों के खुलासे को सुनिश्चित करने तक रूस में ही रुकना चाहिए।
पढ़ें: स्नोडेन को मिला सैम एडम्स एवार्ड
लोन स्नोडेन एक सप्ताह तक बेटे एडवर्ड के साथ मास्को में रहने के बाद बुधवार को लौटे हैं। न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम का खुलासा करने और रूस में एडवर्ड को अस्थायी शरण मिलने के बाद बेटे से उनकी पहली बार मुलाकात हुई। बेटे से उन्होंने क्या कहा? यह पूछे जाने पर लोन ने बताया कि मैंने उसे वहीं पर रुकने की सलाह दी। वह वहां सहज और खुश है और उसने जो कुछ किया है उसके के लिए वह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह भगोड़ा नहीं है। उसे रूस ने कानूनी तौर पर शरण दी है। मीडिया को इसे सही करने की जरूरत है और मेरे विचार से हमारी सरकार भी इसे समझती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।