स्नोडेन को मिला सैम एडम्स अवार्ड
खुफिया निगरानी कार्यक्रम का खुलासा कर दुनिया के सामने अमेरिका को बेपर्दा करने वाले पूर्व सीआइए कर्मी एडवर्ड स्नोडेन को सैम एडम्स अवार्ड प्रदान किया गया है। स्नोडेन को यह अवार्ड कहां दिया गया इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मास्को में ही उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया है। गत अगस्त में रूस
मास्को। खुफिया निगरानी कार्यक्रम का खुलासा कर दुनिया के सामने अमेरिका को बेपर्दा करने वाले पूर्व सीआइए कर्मी एडवर्ड स्नोडेन को सैम एडम्स अवार्ड प्रदान किया गया है।
स्नोडेन को यह अवार्ड कहां दिया गया इसका खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि मास्को में ही उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया है। गत अगस्त में रूस में अस्थाई शरण मिलने के बाद पहली बार उनकी सार्वजनिक तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में स्नोडेन को अवार्ड ग्रहण करते हुए दिखाया गया है। उनके साथ उनके पिता लोन स्नोडेन और ब्रिटेन में विकिलीक्स की पत्रकार सारा हैरिसन भी दिखीं। स्नोडेन के पिता ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि मेरा बेटा कभी अमेरिका लौटेगा। अपने बेटे को शरण देने के लिए उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति आभार व्यक्त किया। यह अवार्ड अमेरिकी खुफिया एजेंसी [सीआइए] के सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा गठित सैम एडम्स एसोसिएट्स फॉर इंटीग्रिटी इंटेलिजंस द्वारा दिया जाता है। 2002 से शुरू हुए इस अवार्ड से व्हिसलब्लोअर को सम्मानित किया जाता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।