Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान: पोकेमॉन गो खेलने पर 350 वाहन चालकों पर जुर्माना

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 02:43 PM (IST)

    ताइवान में पोकेमॉन गो गेम खेलने वाले 350 ड्राइवरों का चालान काटा गया है।

    ताइपे, (एएफपी)। ताइवान में पोकेमॉन गो गेम खेलने पर करीब 350 ड्राइवरों पर गाज गिरी है। इन पर जुर्माना ठोका गया है। मलेशिया में भी एक ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय गेम खेलते पकड़ा गया है।

    ताइवान और मलेशिया में पोकेमॉन गो शनिवार को लांच किया गया। ताइवान में गेम लांच होने के बाद से कुल 349 लोगों पर जुर्माना किया जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा बाइक चलाने वाले शामिल हैं। यहां ड्राइविंग और बाइक चलाते समय फोन का उपयोग करते पकड़े जाने पर क्रमश: 3000 ताइवान डॉलर (करीब 6360) और 1000 ताइवान डॉलर (करीब 2120 रुपये) का जुर्माना किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरोशिमा स्मारक में गेम पर रोक

    जापान में हिरोशिमा स्थित परमाणु स्मारक पार्क में पोकेमॉन गो खेलने पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने गेम के निर्माता से पार्क के स्थानों को गेम से बाहर करने को कहा था।

    गेम खेल रहे युवक की हत्या

    अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पोकेमॉन गो खेलते समय एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार रात एक्वेटिक पार्क में हुई।

    दरगाह आला हजरत से हराम करार दिया गया पोकेमॉन गेम