मोदी की यात्रा तैयारियों के लिए इजरायली पीएम से मिले डोभाल
डोभाल ने अपने समकक्ष इजरायल के कार्यकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) जैकब नागेल से भी भेंट की।
येरुशलम, प्रेट्र। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में संभावित यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजरायल के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श किया। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस यहूदी देश की यह पहली यात्रा होगी।
दरअसल, मोदी की इस एतिहासिक यात्रा की तैयारियों के लिए ही डोभाल बुधवार को इजरायल पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से उनके येरुशलम कार्यालय में मुलाकात की। डोभाल ने अपने समकक्ष इजरायल के कार्यकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) जैकब नागेल से भी भेंट की। अधिकारियों ने बताया कि बातचीत पूरी तरह से आगामी गर्मियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा पर ही केंद्रित रही। बताते हैं कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी इस साल भारत की यात्रा कर सकते हैं।
दरअसल, मोदी की इजरायल यात्रा हाल के वर्षो में हुईं कईं उच्चस्तरीय वार्ताओं के बाद संभव हो पा रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अक्टूबर 2015 में इजरायल की यात्रा की थी। उसके बाद पिछले साल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस यहूदी देश की यात्रा की थी। पिछले साल नवंबर में ही इजरायली राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन भी भारत यात्रा पर आए थे।
बता दें कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों के इस साल 25 साल पूरे हो रहे हैं। नई दिल्ली ने औपचारिक तौर पर 17 सितंबर, 1950 को इजरायल को मान्यता दी थी। इसके लंबे अरसे बाद 1992 में दूतावास स्थापित होने के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।