Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IYF 2017 में बोले पीएम मोदी- योग से आतंकवाद का खात्मा किया जा सकता है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 02:28 PM (IST)

    इंटरनेशनल योग फेस्टिवल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग और आंतकवाद के मुद्दे पर बात की।

    IYF 2017 में बोले पीएम मोदी- योग से आतंकवाद का खात्मा किया जा सकता है

    नई दिल्ली, एएनआई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक सप्ताह तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने बात रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद और क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए दुनिया भारत की तरफ देख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष और रक्षा वैज्ञानिकों ने देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने याेग महोत्सव में शिरकत कर रहे लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि योग मैं से हम की यात्रा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे समाज में मंदिर एक अहम भूमिका निभाते हैं।

    उन्होंने कहा कि योग से आतंकवाद पर भी नियंत्रण किया जा सकता है। विश्व शांति की स्थापना के लिए हमें योग और वैदिक रीति को अपनाना होगा पीएम मोदी ने कहा कि योग व्यक्तियों, परिवारों, समाजों, राष्ट्रों के भीतर सद्भाव और शांति बनाने के लिए एक रास्ता है।

    यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, दस लाख खोखा कंपनियों पर चलेगा मुकदमा

    बुधवार को राज्यपाल केके पाल ने योग महोत्सव का शुभारंभ किया था। गंगा के दोनों ओर के तटों गंगा रिजोर्ट और परमार्थ निकेतन विदेशी मेहमानों से गुलजार हो चुका है। यहां योग महोत्सव 7 मार्च तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में इस बार बहुत कुछ खास है।


    वैसे तो ऋषिकेश को योग की जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों कहा जाता है, लेकिन सन 1990 में ऋषिकेश को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव कराने का गौरव प्राप्त हुआ। 1999 में उत्तर प्रदेश सरकार ने परर्माथ निकेतन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की मेजबानी दी गई। योग महोत्सव को अंतरर्राष्ट्री स्तर पर एक नई पहचान मिली है।

    यह भी पढ़ें- UN में घिरा पाक, भारत बोला- आतंकरूपी 'दानव' अपने ही जन्मदाता को खा रहा है

    comedy show banner
    comedy show banner