Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परमाणु समझौते को लेकर उत्तर कोरिया के तानाशाह से मिलना चाहते हैं ट्रंप

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 09:30 AM (IST)

    अमरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया के तानाशाह से मुलाकात करना चाहते हैं।

    न्यूयार्क (रॉयटर)। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के प्रयासों के तहत वहां के तानाशाह किंम जोंग से मिलना चाहते हैं। रॉयटर को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा की गई कार्रवाई का भी विरोध करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 'ट्रंप मुझे कमरे में ले गए और बिकिनी पहनने के लिए कहा'

    ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ अपनी योजना के बारे में ज्यादा बात करने से इंकार कर दिया लेकिन, कहा कि वह तानाशाह किम जोंग से फेस-टू-फेस मुलाकात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं उससे बात करूंगा, मुझे उससे बात करने में कोई दिक्कत नहीं है।" अमेरिका में उत्तर कोरिया के मिशन ने ट्रंप के इस बयान पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह प्योंयांग और चीन पर भी समाधान निकालने के लिए दवाब बनाएंगे। ट्रंप ने कहा, "मैं चीन पर बहुत दवाब बनाऊंगा, क्योंकि आर्थिक रूप से हम चीन से ज्यादा सशक्त हैं।"

    पढ़ें:आखिर क्यों हैं ट्रंप के निशाने पर न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट ?

    पेरिस जलवायु समझौते पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह इस समझौते से ज्यादा खुश नहीं है, जिसमें 170 से अधिक देशों ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती का प्रावधान रखा है और वो इस पर दुबारा बातचीत करना चाहते हैं क्योंकि यह चीन जैसे देशों को अलग अधिकार देता है।