ऑरलैंडों घटना इस्लामिक आतंकवाद का गवाह : डोनाल्ड ट्रंप
ऑरलैंडों में नाइट क्लब में फायरिंग पर ट्रंप ने कहा कि ओबामा सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। ...और पढ़ें

फ्लोरिडा। ऑरलैंडों के गे नाइट क्लब में फायरिंग मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो शुरू से ही कहते रहे हैं कि अमेरिका पर इस्लामी आतंकवाद का खतरा है। अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना चाहिेए। लेकिन ओबामा ने चिकनी चुपड़ी बातें कर आम अमेरिकियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। ट्रंप ने कहा कि क्या इस घटना के बाद ओबामा कहेंगे कि अमेरिका रेडिकल इस्सलामिक आतंकवाद का शिकार है। इस घटना के बाद ओबामा को न केवल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Is President Obama going to finally mention the words radical Islamic terrorism? If he doesn't he should immediately resign in disgrace!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
ट्रंप ने कहा कि आम अमेरिकियों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए। यही नहीं हिलेरी क्लिंटन में राष्ट्रपति पद संभालने की योग्यता नहीं है। अगर वो उनके हाथ में इस महान देश की कमान हाथ में आती है तो लोगों के हिस्से में सिर्फ परेशानियां आएंगी।
"@WandaWalls20: @realDonaldTrump Please make us safe. We cannot have Hillary as president. We will be in so much trouble.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
बराक ओबामा पर हमला करते हुए ट्रंप ने कहा कि मौजूदा सरकार कमजोर और अक्षम है। वो एक बार फिर इस बात को दोहराना चाहते हैं कि मुसलमानों पर बैन लगना चाहिए।
What has happened in Orlando is just the beginning. Our leadership is weak and ineffective. I called it and asked for the ban. Must be tough
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।