Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑरलैंडो गोलीबारी: हमलावर की पूर्व पत्नी बोलीं, पागल और हिंसक था मतीन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 10:31 AM (IST)

    ऑरलैंडो में नाइट क्लब में कई लोगों की हत्या करने वाले मतीन मारा गया है। उसकी पूर्व पत्नी ने मतीन को लेकर कई खुलासें किए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    ऑरलैंडो। ऑरलैंडो नाइट क्लब के हमलावर मतीन(29) की पूर्व पत्नी ने कई खुलासे किए हैं। मतीन की पूर्व पत्नी ने कहा कि “वह हिंसक और मानसिक रूप से अस्थिर था। यहां तक कि हमारी शादी होने के बावजूद वो मुझसे मारपीट करता था।“

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक मतीन की पूर्व पत्नी ने बताया कि “हम आठ साल पहले ऑनलाइन मिले थे। जिसके बाद मैं उससे मिलने फ्लोरिडा आ गई। पहली मुलाकात में शादी के बाद सब ठीक था लेकिन बाद में वो गाली-गलौज करने लगा।“ नाम ना छापने की शर्त पर उसने बताया कि “वो सामान्य नहीं था। वह मेरे घर आता और अचानक मुझे पीटना शुरू कर देता। इसके पीछे वो छोटे-छोटे बहाने बनाता था।”

    मतीन की पूर्व पत्नी ने बताया कि उसका परिवार अफगानिस्तान से हैं, लेकिन मतीन न्यूयॉर्क में पैदा हुआ था। बाद में उसका परिवार फ्लोरिडा चला गया था। सोशल मीडिया में मतीन की कई फोटो वायरल हो रही है, इन फोटों को देखने के बाद मतीन की पूर्व पत्नी ने उसकी पहचान की है।

    मतीन की पूर्व पत्नी ने बताया कि जब वो मतीन से पहली बार मिली तो उसके साथ रहने के लिए फ्लोरिडा में रहने का फैसला किया जो काफी मुश्किल था। दोनों की शादी मार्च 2009 में हुई थी।

    उसने बताया कि "शुरू में वह एक सामान्य इंसान की तरह लग रहा था।" वो ज्यादा धार्मिक नहीं था और अक्सर जिम में जाता था। हालांकि उसके अंदर कट्टरपंथी इस्लाम के प्रति झुकाव कभी नहीं दिखा।

    बता दें, एफबीआई ने अभी तक मतीन की पहचान नहीं की है। अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने घटनास्थल से मिले शव और बरामद हथियार से उसकी पहचान की है। बता दें मतीन को शूटआउट में पुलिस ने मार गिराया था।

    अमेरिका: समलैंगिक क्लब पर आतंकी हमले में 50 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी