Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहील शरीफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने पर प्रशंसक ने कर ली आत्महत्या

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 07:24 AM (IST)

    पाकिस्तान के पर्व आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ के एक कट्टर समर्थक ने उनका कार्यकाल न बढ़ाए जाने के कारण आत्महत्या कर ली।

    Hero Image

    इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख पद पर राहील शरीफ का कार्यकाल बढ़ाए नहीं जाने से आहत एक 64 वर्षीय प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली। वह उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर एक नवंबर से धरने पर बैठा था। उनकी जगह जनरल कमर जावेद बाजवा को नया सेना प्रमुख बनाए जाने की घोषणा होने के बाद उन्होंने जहर खा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुत्फ अमीम शिबली कराची प्रेस क्लब के बाहर धरने पर बैठे थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राहील को सेवा विस्तार नहीं दिया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने अपने शिविर के आसपास पोस्टरों में लिखा था, 'राहील शरीफ मसीहा हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं। सिर्फ वही देश को आतंकवाद और सामाजिक बुराइयों से बचा सकते हैं।'

    पढ़ें- जनरल राहिल शरीफ की छुट्टी, बाजवा ने संभाला पाक सेना प्रमख का पद

    शिबली की रिश्तेदार नूरी ने बताया कि 27 नवंबर को जनरल राहील की सेवानिवृत्ति की घोषणा के बाद उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें जिन्ना अस्पताल ले जाया गया जहां से वह आगा खां यूनिवर्सिटी अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

    पढ़ें- ..तो इन वजहों से पाकिस्तान सेना के नए प्रमुख चुने गए जरनल बाजवा