Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आतंकियों के पास मिले बम बनाने वाले रसायन के कंटेनर

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 06:19 PM (IST)

    बांग्लादेश पुलिस ने आतंकियों के अड्डे से बम बनाने में काम आने वाले रसायन के 17 कंटेनर बरामद किए हैं। आतंकी फरार। ...और पढ़ें

    आतंकियों के पास मिले बम बनाने वाले रसायन के कंटेनर

    ढाका (आइएएनएस)। बांग्लादेश पुलिस ने आतंकियों के अड्डे से बम बनाने में काम आने वाले रसायन हाइड्रोजन पेरोक्साइड के 17 कंटेनर बरामद किए गए हैं। पुलिस की काउंटर टेररिज्म व ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट ने झेनैद्दाह जिले के पोराहाती गांव स्थित एक घर पर धावा बोलकर यह सफलता हासिल की। यहां निओ जमाएतुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के संदिग्ध चरमपंथियों ने अपना अड्डा बना रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सर्च ऑपरेशन में कंटेनरों के अलावा विदेश में निर्मित एक पिस्तौल, सात कारतूस व जिहादी पुस्तकें भी मिलीं। झेनैद्दाह ढाका से पश्चिम में 178 किमी की दूरी पर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे पुलिस जवानों ने घर को घेरा। इसके बाद वहां रखे कुछ बम निष्क्रिय किए गए। इस दौरान 30 लीटर वाले कई कंटेनरों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड रखे मिले।

    पुलिस अधिकारी के अनुसार घर का मानिक अब्दुल्लाह नाम का व्यक्ति है जिसने पांच वर्ष पूर्व हिंदू धर्म को छोड़ इस्लाम अपनाया था। पुलिस की छापेमारी शुरू होते ही संदिग्ध आतंकी फरार हो गए।