Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेनमार्क के अखबार ने पैगंबर साहब के कार्टून छापने से की तौबा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 11:06 PM (IST)

    10 वर्ष पहले पैगंबर मोहम्मद साहब का विवादास्पद कार्टून छापकर विश्व के मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आए डेनमार्क के अखबार जीलैंड्स-पोस्टेन ने शार्ली अब्दो के कार्टून प्रकाशित करने से इन्कार कर दिया है। अखबार का कहना है कि उसने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया। डेनमार्क का यह अकेला

    कोपनहेगन। 10 वर्ष पहले पैगंबर मोहम्मद साहब का विवादास्पद कार्टून छापकर विश्व के मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आए डेनमार्क के अखबार जीलैंड्स-पोस्टेन ने शार्ली अब्दो के कार्टून प्रकाशित करने से इन्कार कर दिया है। अखबार का कहना है कि उसने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया। डेनमार्क का यह अकेला अखबार है, जो शार्ली अब्दो के कार्टून नहीं छापेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार ने शुक्रवार को अपने संपादकीय में लिखा,'इससे पता चलता है कि हिंसा एक कारगर हथियार है।' डेनमार्क के सभी प्रमुख अखबारों ने फ्रांस की पत्रिका शार्ली अब्दो के उस कार्टून को फिर से प्रकाशित किया, जिसके कारण आतंकियों ने बुधवार को पेरिस स्थित पत्रिका के दफ्तर को निशाना बनाया। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे। यूरोप के कई अखबारों ने भी शार्ली अब्दो के कार्टून को अपने संस्करणों में प्रकाशित किया है।

    सितंबर 2005 में पैगंबर साहब के विवादित कार्टून छापने वाले डेनमार्क के अखबार ने लिखा,'बीते 9 साल से हम आतंकी हमले के डर के साथ जी रहे हैं, और हां, यही कारण है कि हमने कार्टून दोबारा प्रकाशित नहीं किए।' अखबार ने आगे लिखा,'हम मानते हैं कि हमने आतंक के खिलाफ हार मान ली है। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।'

    पेरिस पर आतंकी साया, शार्ली अब्दो के गुनाहगारों की घेराबंदी

    comedy show banner
    comedy show banner