Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्‍देल के घर पर गिरा था बैरल बम, शरीर से अलग हो गया था पांव

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 11:46 AM (IST)

    इदलिब शहर पर गिरे बैरल बम ने अब्‍देल के परिवार के तीन सदस्‍यों की जान ले ली। इस हमले में अब्‍देल का एक पांव भी शरीर से अलग हो गया।

    अब्‍देल के घर पर गिरा था बैरल बम, शरीर से अलग हो गया था पांव

    इदलिब (रॉयटर)। सीरिया के शहर इदलिब के अल हबैत कस्बे पर गिरे एक बैरल बम ने अब्देल बसेत की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी है। इस हमले में उसका एक पांव शरीर से अलग हो गया था। वह दर्द से बुरी तरह से कराह रहा था। वह हिल भी नहीं पा रहा था। तभी उसके पापा ने मलबा हटाकर उसको वहां से निकाला और अपनी गोद में उठाकर एक सुरक्षित ठिकाने पर कुछ देर के लिए बिठा दिया। हालांकि उसके लिए वहां पर बैठ पाना कहीं से भी मुमकिन नहीं था। लेकिन मजबूरी ऐसी थी कि उसके पापा के लिए यह जरूरी हो गया था। दरअसल इस हमले में उसका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरल बम सीधे उनके घर के ऊपर ही आकर गिरा था। जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त पूरा परिवार खाने के की मेज पर बैठा था और अब्देल के पिता अपने एक दोस्त के साथ घर के मेन गेट की तरफ बढ़ रहे थे। तभी बैरल बम ने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। बम के गिरने तक वह उस ओर ध्यान ही नहीं दे पाए थे। लेकिन जैसे ही बम गिरा वह तुरंत खंडहर में तब्दील हो चुके घर के अंदर भागे। पहले अब्देल को निकाला, उसके बाद अंदर पहुंचे। अंदर का नजारा उन्हें हिला देने वाला था। उनक बीवी समेत कुल तीन लोग इस हमले में मौत के मुंह में समा चुके थे। इसमें उनका एक दामाद भी था।

    इनके दर्द को सुनकर कांप उठेगी आपकी भी रुह, हो जाएंगे बेचैन

    अब्देल खुद इस मंजर को नहीं भूल पाता है। अब्देल के पास वक्त इतना भी नहीं था कि वह मलबे के नीचे के से अपने चहेतों के शवों को निकाल सकें। उनको बार-बार अब्देल की चिंता सता रही थी। उसका पांव शरीर से अलग हो चुका था और खून की नदी उसके शरीर से निकल रही थी। अब्देल उस पल को याद कर बताता है कि उसके पिता ने उसको गोद में उठाया और एंबुलेंस के लिए भाग निकले। उसका शुरुआती इलाज एंबुलेंस में ही किया गया। अस्पताल में बेहतर सुविधा न होने की वजह से अब्देल को तुर्की के अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

    सीरिया में मारे गए लोगों का आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे

    इस पूरे मंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हाे रहा है। यह हमला गुरुवार को हुआ था और शुक्रवार को अब्देल को तुर्की के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। सीरिया की सीमा पर खड़ी एक एंबुलेेंस के जरिए अब्देल को अस्पताल पहुंचाया गया। अब्देल बताता है कि उसको एंबुलेंस तक पहुंचाने के बाद एक बार फिर उसके पिता अपने घर अपनों की तलाश में पहुंचे थे। अब्देल के पड़ोसी ने बताया कि वह और अब्देल के पिता दोनों ही घर की तरफ जा रहे थे तभी एक विमान तेज आवाज करते हुए आया और बैरल बम घर के ऊपर गिरा दिया।

    सीरियाई संकट : इस तस्वीर को देखकर रो रही है दुनिया

    बम के धमाके के साथ आगे की तेज लपटों ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। इस धमाके से उठने वाले धुएं ने सभी कुछ छिपा दिया था। कुछ नजर नहीं आ रहा था। हर कोई खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। इस हमले में अब्देल की बहन की भी मौत हो गई, जबकि दूसरी बुरी तरह से जख्मी हो गई। अबु रसेद के मुताबिक अब्देल का परिवार यहां पर दो वर्ष पहले ही रहने के लिए आया था।

    सीरिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें