Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल जैक्सन की हत्या के दोषी डॉक्टर की सजा बरकरार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 05:47 PM (IST)

    अमेरिका की एक अदालत ने 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या की सजा पाए उनके निजी डॉक्टर कोनराड मुरे की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही कहा कि सुनवाई के दौरान अदालत के पास डॉक्टर को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सुबूत मौजूद थे।

    लॉस एंजिलिस। अमेरिका की एक अदालत ने 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या की सजा पाए उनके निजी डॉक्टर कोनराड मुरे की सजा को बरकरार रखा है। साथ ही कहा कि सुनवाई के दौरान अदालत के पास डॉक्टर को दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सुबूत मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चौथी पुण्य तिथि पर फैंस ने माइकल जैक्सन को याद किया

    मुरे को जेल से रिहा किए जाने के तीन महीने के भीतर ही कैलिफोर्निया की 'सेकेंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील' ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। 60 वर्षीय डॉक्टर के अच्छे व्यवहार और कैलिफोर्निया राज्य की जेलों में कैदियों की संख्या कम करने की योजना के तहत उन्हें रिहा किया गया था। मुरे को चार साल की सजा सुनाई गई थी और वह अपनी सजा का आधा समय जेल में बिता चुके थे। उनका प्रैक्टिस लाइसेंस छीन लिया गया था।

    अपनी 68 पन्नों की रिपोर्ट मे अदालत ने मुरे के खिलाफ सभी सुबूतों को शामिल किया था। मुरे पर जैक्सन की मृत्यु का कारण बने प्रोपोफोल दवा की ज्यादा मात्रा देने का आरोप लगा था जिसके चलते जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई। उस समय जैक्सन अपने कमबैक कंसर्ट 'दिस इज इट' की तैयारी कर रहे थे। मुरे के वकील ने अदालत में याचिका पेश करते हुए कहा था कि जैक्सन ने स्वयं नशीली दवा प्रोपोफोल खाकर आत्महत्या की थी।

    कंसर्ट बीमे का मामला सुलझा

    लॉस एंजिलिस : पॉप गायक माइकल जैक्सन के कमबैक कंसर्ट 'दिस इज इट' से जुड़ी 1.75 करोड़ डॉलर [करीब एक अरब रुपये] की पॉलिसी का मामला सुलझ गया है। बीमा कंपनी लॉयड लंदन लिमिटेड और जैक्सन एस्टेट की ओर से पेश वकीलों ने बुधवार को समझौते की घोषणा की। मामले की अगली सुनवाई अगले महीने तक के लिए टाल दी गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर