चौथी पुण्य तिथि पर फैंस ने माइकल जैक्सन को याद किया
अमेरिका के मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बुधवार को चौथी पुण्य तिथि है। इस अवसर पर दुनियाभर में उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बुधवार को चौथी पुण्य तिथि है। इस अवसर पर दुनियाभर में उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अपने मूनवॉक डांस स्टाइल और शानदार संगीत के लिए विख्यात माइकल आज भी अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं। माइकल जैक्सन की 26 जून 2009 को दवा के अत्यधिक डोज की वजह से हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी।
माइकल जैक्सन की बचपन से ही पॉप संगीत में रुचि थी। उन्होंने पॉप संगीत को एक नया आयाम दिया। उनका बेहतरीन मूनवॉक डांस और उनका पॉप म्युजिक युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर देता है।
माइकल की पुण्य तिथि पर उनके हजारों फैंस कैलीफोर्निया स्थित ग्लेनडेल में फॉरेस्ट लॉन मेमोरियल पार्क स्थित उनकी समाधि पर इकट्ठा हुए और वहां गुलाब के फूल चढ़ाए। वहां पर मौजूद माइकल के फैंस ने कहा कि माइकल हमारे लिए बहुत स्पेशल थे। वो अपने संगीत की वजह से आज भी हमारे बीच हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।