Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोका कोला का अफसर करता था आइएस के लिए काम

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 05:22 PM (IST)

    बांग्लादेश में शीतलपेय कंपनी कोकाकोला के एक अफसर समेत दो लोगों को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से रिश्तों के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को रविवार ...और पढ़ें

    Hero Image

    ढाका: बांग्लादेश में शीतलपेय कंपनी कोकाकोला के एक अफसर समेत दो लोगों को इस्लामिक स्टेट (आइएस) से रिश्तों के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को रविवार रात ढाका में दबोचा गया।

    पुलिस खुफिया शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी शेख नजमूल आलम के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में अमिनुल इस्लाम कोकाकाला कंपनी में आइटी प्रमुख है। वह आइएस के लिए क्षेत्रीय को-आर्डिनेटर के तौर पर काम करता था। दूसरा साकिब बिन कमल ढाका के स्कूल में शिक्षक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि इस्लाम कोका कोला की एक ईकाई इंटरनेशनल बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (आइबीपीएल) में काम करता है। कोकाकोला के प्रवक्ता ने इस्लाम के आइबीपीएल का कर्मचारी होने की पुष्टि की है। प्रवक्ता के अनुसार वह पिछले कई दिनों से गैरहाजिर था। कंपनी इस मामले में प्रवर्तन एजेंसियों को पूरा सहयोग करेगी। आलम ने बताया कि संदिग्धों ने स्वीकारा कि उन्होंने 25 छात्रों को आइएस से जुड़ने के लिए बहलाया था।

    आइएस के लिए दो बच्चों को बेसहारा छोड़ गई मां

    मेलबर्न: एक ऑस्ट्रेलियाई महिला आइएस से जुड़ने के लिए अपने दो बच्चों को बेसहारा छोड़कर सीरिया चली गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जैसमिन मिलोवानोव अपनी आया से इस महीने के शुरू में यह कहकर गई थी कि वह नई कार लेने जा रही है। उसके बाद वह सिडनी स्थित अपने घर नहीं लौटी।

    इस्लाम कुबूल करने वाली जैसमिन ने मई के शुरू में अपने पूर्व तुर्की-ऑस्ट्रेलियाई पति को मैसेज किया था कि वह 'शाम' (सीरिया के लिए अरबी शब्द) में है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकरोधी पुलिस महिला की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- ईसाइयों पर हमले को लेकर पाकिस्तान में 40 गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- मैकमोहन लाइन को चीन ने अवैध बताया