साउथ चाइना सी पर फैसले के बाद चीन ने किया खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन
साउथ चाइन सी पर अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद चीन ने अपने नए घातक का प्रदर्शन कर अमेरिका को परोक्ष तौर पर संकेत देने की कोशिश की है।
बीजिंग, प्रेट्र। साउथ चाइन सी पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद बौखलाए चीन ने एक साथ कई नए घातक हथियारों का प्रदर्शन किया है। जिनमें लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल है। इसके बाद चीन के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि चीन पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार है। गौरतलब है कि ट्रिब्यूनल ने साउथ चाइना सी पर चीन ऐतिहासिक एकाधिकार के दावे को खारिज कर दिया था।
साउथ चाइना सी की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे रहे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साउदर्न थिएटर कमांड ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के दौरे के समय एक साथ हवा और समुद्र में मुकाबला करनेवाले कई नए हथियारों को प्रदर्शन किया।
अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल की तरफ से साउथ चाइन सी पर बीजिंग के दावे को खारिज करने और फिलीपीन्स के दावे को बिल्कुल सही ठहराने के फैसले के बाद हुए इस नए घातक हथियारों के प्रदर्शन चीन के सरकारी टेलीविज़न पर दिखाया गया।
युद्ध पर उतारू चीन ने साउथ चाइना सी पर तैनात किए बमवर्षक विमान!
हांगकांड के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, रक्षा मामलों से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन के पीछे चीन का मकसद नए बनाए गए साउदर्न थिएटर कमांड की तरफ से यह संदेश देना था कि वह अमेरिका की तरफ से किसी भी सैन्य मुकाबले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।