Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीओके से घुसपैठ रोकेगा चीन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 May 2014 08:51 AM (IST)

    चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने अधिकारियों से कहा है कि इस्लामी आतंकवाद से पीड़ित और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से सटे शिनजियांग प्रांत में चौकसी बढ़ाई जाए व घुसपैठ को रोकने के इंतजाम ठीक किए जाएं। चिनफिंग ने कहा कि चरमपंथ को

    Hero Image

    बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने अधिकारियों से कहा है कि इस्लामी आतंकवाद से पीड़ित और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से सटे शिनजियांग प्रांत में चौकसी बढ़ाई जाए व घुसपैठ को रोकने के इंतजाम ठीक किए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिनफिंग ने कहा कि चरमपंथ को रोकने के लिए हमें एक सिद्धांत को समझ लेना चाहिए। देश में वैध धार्मिक गतिविधियों के अलावा कुछ भी नहीं होने दिया जाए। साथ ही बाहर से आने वाले आतंकियों का सफाया किया जाए।

    सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उइगर मुस्लिम बहुसंख्यक स्वायत्तशासी प्रांत के हालातों पर चर्चा करने के लिए आयोजित सम्मेलन में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए हमें स्टील की दीवारें और जमीन से आकाश तक जाल बिछाने जैसे मजबूत इरादों के साथ काम करना होगा। इस प्रांत में उइगर मुस्लिमों और हान समुदाय के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। शिनजियांग में इस साल कई बड़े हमले हो चुके हैं।

    खुफिया रिपोर्टो के अनुसार इस आतंकी संगठन के सरगना पीओके और अफगानिस्तान से चीन विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

    पढ़ें : चीन ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ